मानसून: पटियाला प्रशासन बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

Patiala News
Patiala News: पटियाला प्रशासन बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

घग्गर व अन्य नदियों की कमजोर जगहों की पहचान कर मिट्टी के थैलों से किया मजबूत: यादव यादव

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: आगामी समय में मानसून सीजन के मद्देनजर, जिला प्रशासन पटियाला ने किसी भी संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए व्यापक उपायों को अंतिम रूप दे दिया है। उपरोक्त शब्द डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव ने संभावित पानी आने वाले क्षेत्रों बाबत रणनीति का जायजा लेते व ड्रेनेज विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर की गई कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज विभाग ने बड़ी संख्या में थैले मिट्टी से भरकर घग्गर सहित अन्य नदियों की नाजुक जगहों पर रखे हैं, जबकि अतिरिक्त खाली बैग भी भंडार किए गए हैं। Patiala News

उन्होंने बताया कि किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पटियाला ड्रेनेज डिवीजन कार्यालय में पूरी तरह लैस बाढ़ कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0175-2350550 दिन-रात कार्यशील है। उन्होंने बताया कि मुख्य जगहों में पटियाला बड़ी नदी, समाना-पातड़ां में घग्गर नजदीक व बादशाहपुर, राजपुरा में पच्चीदरा-एसवाईएल, सराला खुर्द (सराला साईफन, घग्गर, घनौर), रोहड़ जगीर, मोहलगढ़ व बीबीपुर शामिल है। Patiala News

इस दौरान ड्रेनेज डिवीजन के अधिकारियों ने डीसी को जिले में बाढ़ से बचाव के लिए किए गए मुख्य ढांचागत कार्यों संबंधी बताया कि गांव द्वारकापुर में पानी को रिहायशी क्षेत्रों व खेतो में जाने से रोकने के लिए घग्गर दरिया के बाएं हाशिये के बांधों (एलएमबी) पर दो फ्लड गेट व एक गेयरिंग सिस्टम लगाया गया है। इसी तरह ही समाना के गांव अरनेटू नजदीक घग्गर दरिया के बांधों को मजबूत करने के लिए पत्थर से बने रिवेटमैंट व पिचिंग का निर्माण किया गया है।

इसी तरह गांव दुधन गुज्जरां में दाएं टांगरी बांधों पर शेखूपुरा अदलतीवाला ड्रेन के आऊटफाल पर मौजूदा पाईप इनलेट का पुन निर्माण, जिसमें टांगरी नदी के उलट बहाव से बचाने के लिए बैरल, गेट व गेयरिंग सिस्टम की स्थापना शामिल है। गांव हरचन्दपुरा व हडाना के नजदीक घग्गर नदी के किनारे पर पिच्चिंग के साथ बोलडर क्रेटेड स्टड व एपर्न का विकास गांवों व खेतों की सुरक्षा के लिए किया है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– स्याना में ईरानी गैंग के 3 अपराधी गिरफ्तार