अपराध: लूटपाट की नीयत से एनआरआई व्यक्ति की मां की हत्या

Patiala News
मामले सबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को बिहार से व दूसरे आरोपी को राजपुरा से किया गिरफ्तार

  • वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकिल व 50 हजार रुपये भी बरामद | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने एनआरआई व्यक्ति की मां की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है और और दूसरे आरोपी को राजपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकिल व 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। Patiala News

जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त को 70 वर्षीय रणधीर कौर पत्नी निर्मल सिंह निवासी भेडवाल झुग्गियां थाना खेड़ी गंड्या की हत्या हो गई थी, जिसके गले में चुन्नी पहनी हुई थी और जीभ बाहर निकली हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया था और हत्या को ट्रेस करने के लिए विभिन्न थ्यूरियोंं पर जांच की गई। एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान आरोपियों के नाम सामने आए और आरोपी राम दुगार साहू के बिहार भागने की सूचना मिली और सीआईए इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह ने बिहार पुलिस की मदद से राम दुगारू को बिहार के बिसवारी गांव से गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी अमरीक सिंह उर्फ रिंकू को राजपुरा के एरिया से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मौके हरवीर सिंह अटवाल एसपीडी, मोहम्मद सरफराज आलम एसपी सिटी, सुखअमृंत रंधावा डीएसपी डी, रघवीर सिंह डीएसपी घनौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

हत्यारों ने इस तरह दिया हत्या की घटना को अंजाम | Patiala News

जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा ने बताया कि आरोपियों से जांच दौरान यह बात सामने आई है कि यह हत्या लूटपाट की नीयत से की गई है और दोनों आरोपी घरोंं में पेंट करने का काम करते हैं। इन आरोपियों ने 5-6 महीने पहले एनआरआई की माता रणधीर कौर के घर भेडवाल झुग्गियां में पेंट का काम किया था क्योंकि रणधीर कौर घर में ज्यादातर अकेली ही रहती थी। उक्त महिला के पति बिजली बोर्ड में थे, की मौत पहले हो चुकी है। रणधीर कौर का एक लड़का बरजिन्द्र सिंह जोकि 20-25 सालों से विदेश (जर्मनी) में रहता है, जबकि दूसरा लड़का बलविन्द्र सिंह खरड़ मोहाली में प्रॉपटी का काम करता है।

उन्होंने बताया कि कामदौरान आरोपियों की नजर रणधीर कौर के पहने हुए सोने के गहनों पर थी और वह यह गहने लूटने की फिराक में थे। इसी के तहत ही उक्त आरोपी मृतक रणधीर कौर के घर गए। इस दौरान महिला अपने बैंडरूम में थी, तो रूम में दाखिल होकर आरोपियों ने सिरहाने से महिला का मुंह दबाया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और आरोपी रणधीर कौर के पहने हुए गहने आदि लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। Patiala Police

यह भी पढ़ें:– एलपीयू चांसलर व राज्यसभा सांसद डॉ. मित्तल प्रधानमंत्री मोदी से मिले