पंजाब बन्द का आह्वान: फिरोजपुर शहर व छावनी मुकम्मल रहे बंद

Firozpur News
फिरोजपुर। बन्द पड़ा फिरोजपुर छावनी का बाजार और फिरोजपुर में तैनात पुलिस कर्मचारी। तस्वीर: सतपाल थिंद

साथ लगते कस्बे गुरूहरसहाए, ममदोट, तलवंडी आम दिनों की तरह खुले

फिरोजपुर (सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। मणीपुर में घटी घटना (Manipur Violence) के विरोध में बुधवार को विभिन्न भाईचारों द्वारा दिए गए पंजाब बन्द के आह्वान का असर पंजाब के बाकी जिलों में देखने को मिला, वहीं फिरोजपुर में पंजाब बन्द के आह्वान की कॉल का असर भी दिखाई दिया, जिस दौरान फिरोजपुर शहर और छावनी मुकंमल बन्द रहा। इसके अलावा फिरोजपुर के साथ लगते बडेÞ कस्बे में कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया। Firozpur News

जिसमें जीरा, खाई फेमे कि दे बजार भी बन्द रहे लेकिन गुरूहरसहाए, ममदोट, तलवंडी जैसे कस्बे आम दिनों की तरह खुले रहे। इस दौरान पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शहर और छावनी में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और बाजारों में पुतला फूंक मार्च भी निकाला, जिस दौरान पुलिस कर्मी भी प्रदर्शनकारियों के साथ तैनात रहे।

नेताओं ने कहा कि मणीपुर में दलित महिलाओं पर अत्त्याचार हो रहे हैं लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले घिनौने कार्य के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवार्ई की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा कर्म करने के बारे में सोच भी न सके। Firozpur News

यह भी पढ़ें:– एलपीयू चांसलर व राज्यसभा सांसद डॉ. मित्तल प्रधानमंत्री मोदी से मिले