पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, एक घायल

Barnala News
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए प्रभारी इंस्पेंक्टर बलजीत सिंह।

मुठभेड़ में घायल जख्मी ‘खान’ बताया जा रहा बंबीहा गैंग का मुख्य शूटर

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। हंडिआया ओवरब्रिज पर गैंगस्टरों और पुलिस (Police) के बीच हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी बरनाला संदीप मलिक ने बताया कि एजीटीएफ और बरनाला पुलिस को सूचना मिली थी कि कथित गैंगस्टर सुखजिंदर खान सुक्खी, जगसीर सिंह बिल्ला, हुसनप्रीत गिल तीनों निवासी लोंगोवाल और यादविंदर सिंह उर्फ लूटण, निवासी मुल्लांपुर (लुधियाना) श्री अमृतसर साहिब से चले हैं और उन्होंने जगराओं से एक स्विफ्ट कार छीनी है। Barnala News

उक्त गैंगस्टर कल रात बठिंडा में रुके थे और सुबह वे बठिंडा से हथियार लेकर मोहाली जा रहे थे, तभी एजीटीएफ और सीआईए स्टाफ बरनाला के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के नेतृत्व वाली टीम द्वारा इनका पीछा किया और हंडियाआ ओवरब्रिज पर गैंगस्टरों द्वारा पुलिस की गाड़ियों पर फायर किए गए, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा फायरिंग में पैर में गोली लगने से सुखविंदर खान सुक्खी घायल हो गया और पुलिस की घेराबंदी में चार गैंगस्टर सुखजिंदर खान सुक्खी, जगसीर सिंह बिल्ला, हुसनप्रीत गिल और यादविंदर सिंह लुटण को गिरफ्तार कर लिया गया है। Barnala News

उन्होंने बताया कि बंबीहा गैंग के मुख्य सरगना कहे जाने वाले सुखजिंदर खान सुक्खी के खिलाफ इससे पहले भी लूटपाट और रंगदारी समेत अन्य धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। Barnala News

यह भी पढ़ें:– पुलिस के हत्थे चढ़े बिल्ला गैंग के 3 गुर्गे