रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Arrested, Patwari, Bribe, Punjab Police, Vigilance Department, DSP

फर्द देने के एवज में मांगी थी रिश्वत

  • सेवा मुक्ति के बाद सेवाकाल बढ़वाकर काम कर रहा था पटवारी

मानसा/बरेटा (सुखजीत मान, कृष्ण भोला)। चौकसी विभाग मानसा के डीएसपी मनजीत सिंह और इंस्पेक्टर सतपाल सिंह के नेतृत्व वाली चौकसी विभाग मानसा की टीम ने बरेटा मंडी की पुरानी तहसील से हल्का काहनगढ़ के पटवारी जसवंत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंधी आज मानसा में विजीलैंस विभाग द्वारा बुलाई गई प्रैस कान्फ्रैंस दौरान बताया गया कि हल्का काहनगढ़ के पटवारी जसवंत सिंह ने सेवा मुक्ति उपरांत अपना कार्यकाल बढ़ाया हुआ था। इस पटवारी से गांव काहनगढ़ निवासी किसान राजिन्द्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने फर्द बदल का काम करवाना था, जिसके एवज में पटवारी रिश्वत मांग रहा था।

शिकायतकर्ता किसान राजिन्द्र सिंह ने बताया कि इस काम के लिए पटवारी जसवंत सिंह उसको 6 महीनों से बहाने लगा रहा था और रिश्वत की मांग कर रहा था। उसने बताया कि आखिर में दो हजार रुपए में सौदा तय हो गया। राजिन्द्र सिंह ने बताया कि इस से पहले भी पटवारी जसवंत सिंह उससे काफी रुपए रिश्वत ले चुका है, परंतु उसका काम फिर भी नहीं हो रहा था।

इसके चलते उसने विजीलेंस के पास शिकायत की। आज निश्चित समय अनुसार डी.एस.पी. विजीलेंस मनजीत सिंह, इंस्पेक्टर सतपाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने सरकारी गवाह तहसील कल्याण अधिकारी मानसा कुलदीप सिंह और अश्वनी गोयल इंस्पेक्टर फूड एंड सिविल स्पलाई विभाग मानसा की उपस्थिति में पटवारी जसवंत सिंह को रिश्वत के दो हजार रुपए लेते रंगे हाथ काबू किया। डी.एस.पी. मनजीत सिंह, इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि उक्त पटवारी खिलाफ भ्रष्टाचार रोकू एक्ट की धाराओं अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।