Rescue Dog: ‘मालिक’ मेहरबान तो कुत्ता पहलवान, पालतू  कुत्तों का अटैक, मां-बेटे ने भागकर बचाई जान

Jaipur

जयपुर। शहर में कुत्ते मालिकों की बदौलत पालतू कुत्तों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर एक स्थानीय कॉलोनी में मां-बेटे पर अटैक करने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान मां-बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई। जब इस बारे में कुत्ता मालिक को शिकायत की गई तो उल्टा उसने धमकी दे डाली। इस संबंध में महिला ने विश्वकर्मा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच जारी है।

एसआई राजकुमार ने बताया कि मलहोत्रा नगर विश्वकर्मा निवासी आकांक्षा अग्रवाल (32) पति संतोष कुमार अग्रवाल और 10 साल के बेटे के साथ मोजिका अपार्टमेंट में रहती है। आकांक्षा ने बताया कि अपार्टमेंट के फ्लैट में एक पड़ोसी ने अवैध तरीके से खतरनाक प्रवृति वाले दो कुत्ते पाल रखे हंै। अपार्टमेंट के लोगों को वह Rescue Dog होना बताते हैं।

‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ | Rescue Dog

जानकारी के अनुसार 2 मई की रात करीब 9:15 बजे वह अपने बेटे के साथ सोसाइटी में टहल रही थी। इस दौरान दोनों डॉग खुले घूम रहे थे। दोनों कुत्तों ने उन्हें देखकर अचानक उन पर अटैक कर दिया। कुत्तों के हमले को देखकर दोनों मां-बेटों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। चिल्लाने की आवाज सुनकर डॉग आॅनर ने दोनों कुत्तों को कंट्रोल करने की कोशिश की। पीड़िता ने इसकी शिकायत कुत्ते के मालिक को की तो वह उल्टा उन्हीं को धमकाने लगे। पीड़िता का कहना है कि रेस्क्यू दोनों कुत्ते पहले भी घर पर काम-काज करने वाली दो महिलाओं को काट चुके हंै। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।