पेट्रोल-डीजल लगातार दूसरे दिन और महंगे

Petrol Diesel Price

दिल्ली में 80 पैसे और मुंबई में 85 पैसे प्रति लीटर बढ़े दाम

नई दिल्ली (एजेंसी)। रूस और यूक्रेन जंग का असर अब भारत पर भी दिखने लगा है। देश में बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो गई। बता दें कि पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था। इस बढ़ोत्तरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर व डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया। 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे का दौर शुरू हो गया।

उधर, मुंबई में 85 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल के दाम 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.85 रुपये लीटर पहुंच गए। कोलकाता में 83 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं चेन्नई में 75 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये लीटर व डीजल 76 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ 92.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।