Physics Wallah Vidyapeeth: फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने जयपुर में अपना तीसरा टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर लॉन्च किया

Rajasthan News
Physics Wallah Vidyapeeth: फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने जयपुर में अपना तीसरा टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर लॉन्च किया

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारत के अग्रणी एड-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (पीडब्लू) (Physics Wallah (PW)) ने जयपुर, राजस्थान में अपना तीसरा टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर (Physics Wallah Vidyapeeth) शुरू किया है। यह सेंटर पूरे भारत में शैक्षिक सेंटर स्थापित करने और विद्यार्थियों को आसानी से शिक्षा पाने में मदद करने की पीडब्लू की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। राजस्थान में पीडब्लू के 10 विद्यापीठ सेंटर हैं, जिनमें से 3 कोटा में, 3 जयपुर में, 2 सीकर में, और 2 जोधपुर में हैं। Rajasthan News

395, श्री गोपाल नगर, गोपालपुरा बाईपास, ग्रैंड सफारी होटल के पास, जयपुर, 302015 में इस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर श्री रितेश अग्रवाल – रीजनल एकेडेमिक हेड; श्री चंद्रेश अथवानी – रीजनल बिज़नेस हेड, श्री अजय सोनी – बिज़नेस हेड जयपुर; और श्री अनुराग पारीक – सेंटर हेड जयपुर उपस्थित थे। पीडब्लू जयपुर, राजस्थान विद्यापीठ सेंटर में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 08 टेक-इनेबल्ड क्लासरूम हैं, जहाँ नीट, जेईई और फाउंडेशन के विद्यार्थियों को अध्ययन का सकारात्मक वातावरण मिलता है। Physics Wallah Vidyapeeth

विद्यार्थियों को 30% की विशेष छूट | Rajasthan News

शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए यहाँ विद्यार्थियों को 30% की विशेष छूट दी जा रही है। पीडब्लू द्वारा भारत में लगभग 79 टेक इनेबल्ड विद्यापीठ सेंटर खोले जा चुके हैं। यह पिछले दो सालों में तीसरे सबसे बड़े ऑफ़लाइन नेटवर्क के साथ सबसे तेजी से बढ़ती हुई एडटेक कंपनी बनकर उभरा है, जहाँ 2 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। ये सेंटर जेईई/ नीट की तैयारी के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम पेश करते हैं। Rajasthan News

पीडब्लू ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर में विद्यार्थियों को अध्ययन रिकॉर्ड किए गए लेक्चर्स, एनसीईआरटी की किताबों, ऑफ़लाइन डाउट सॉल्विंग, वीडियो सॉल्यूशन के साथ डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम्स (डीपीपी), विशेष मॉड्यूल और पिछले सालों में आए सवालों (पीवाईक्यू) की मदद से कराया जाता है। साथ ही यहाँ पर स्टूडेंट सक्सेस टीम (एसएसटी) के लिए एक समर्पित डेस्क है, जिसके द्वारा पीडब्लू विद्यार्थियों की शंकाओं का तुरंत और व्यक्तिगत रूप से समाधान करने वाला एकमात्र संस्थान है। साथ ही यहाँ एक पैरेंट-टीचर डैशबोर्ड सिस्टम भी है, जिससे विद्यार्थी की प्रगति के बारे में रियल टाइम अपडेट भी मिलता रहता है।

पीडब्लू ऑफलाइन सीईओ अंकित गुप्ता ने कहा, ”हर ऑफलाइन सेंटर के लॉन्च के साथ हम पूरे भारत में शैक्षिक सेंटर स्थापित करने के अपने लक्ष्य के नज़दीक पहुँच रहे हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाना आसान हो जाए और माता-पिता पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ में कमी आए। ये सेंटर देश में शिक्षा के परिदृश्य में परिवर्तन लाने के लिए तैयार हैं।” Rajasthan News

Indian Railways: ट्रेनों में टिकट चेकिंग हुई अब हाईटेक, सीधे रेलवे के खाते में जाएगा जुर्माना!