मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज में शिक्षको ने किया पौधारोपण

Baraut News
मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बडौत (सच कहूँ न्यूज)। मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा में पौधारोपण (Plantation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज में गणित विषय के प्रोफेसर डॉ अजेन्द्र मलिक ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष से हमारा पूरा जीवन जुड़ा हुआ है। हमे अपने हर उत्सव और खुशी के अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके। Baraut News

कालिज प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि वृक्ष हमें औषधी शुद्ध वायु, फल, भोजन के साथ साथ इंधन भी देते हैं। इस अवसर पर कालिज प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि हमें पर पर्व ओर त्योहार पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए। कालिज में पहुंचे अतिथियों का स्वागत डॉ राजीव गुप्ता ने मोतियों की माला से किया। इस अवसर कालिज डायरेक्टर रवि पंवार, डॉ शबाना, डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी, डॉ संजीव कुमार, डॉ गीता, डॉ सचिन कुमार, प्रीती, पूजा आदि उपस्थित रहे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– अबोहर बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here