District Level Kho-Kho Competition: जिलास्तरीय प्रतियोगिता में छाए खारियां पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी

Sirsa News
District Level Kho-Kho Competition: जिलास्तरीय प्रतियोगिता में छाए खारियां पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी

District Level Kho-Kho Competition: खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम सरसा में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खारियां पब्लिक स्कूल खारियां की अंडर-19 आयुवर्ग में लड़कियों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड तथा लड़कों की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य मैडल के साथ ट्रॉफी अपने नाम की। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के दम पर स्कूल की सात खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो आगामी टूनामेंट में प्रदेश का नेतृत्व करेंगी। Sirsa News

इसी तरह सतलुज पब्लिक स्कूल भावदीन में आयोजित सी.बी.एस.ई. क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिताओं में अंडर 19 आयुवर्ग व अंडर 14 आयुवर्ग में लड़कों की टीम ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया। स्कूल सहप्रचार्या संदीप कौर ने बताया कि स्कूल की लड़कियों की टीम ने विवेकानंद स्कूल बणी में आयोजित सी.बी.एस.ई. खो-खो क्लस्टर में अंडर -19 व अडंर 14 आयुवर्ग में भाग लेते हुए तीसरे स्थान पर रही। खिलाडि?ों की इन उपलब्धियों पर विद्यालय प्रबंधक कृष्ण नैन, अर्जुन नैन और प्रधानाचार्या अंकित चौधरी, उप प्रधानाचार्य संदीप कौर ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनांए दी। Sirsa News

LPG Price hiked: त्यौहारी सीजन शुरू हुआ नहीं कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ी, इतनी बढ़ गई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here