वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
हनुमानगढ़। जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में शनिवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, नवीन मिड्ढा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। Hanumangarh News
कार्यक्रम में अतिथियों की ओर से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों व परीक्षाओं में अव्वल रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए समां बांध दिया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पंकज अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश थे कि 25 जनवरी तक सभी राजकीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाए। इनमें राष्ट्रीय-प्रदेश स्तर पर खेलों व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों व परीक्षाओं में उच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए।
इसके अलावा विद्यालय के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया जाए। इसी कड़ी में यह आयोजन कर बच्चों व भामाशाहों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि खेलों में भी राज्य के बच्चे ओलंपिक तक जाएं। Hanumangarh News
Republic Day 2025: 250 फीट लम्बे तिरंगे के साथ निकाली ‘तिरंगा रैली’















