Narendra Modi: दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की ‘शानदार उपलब्धि’ पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Narendra Modi
Narendra Modi: दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की 'शानदार उपलब्धि' पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Prime Minister Modi congratulates Neeraj Chopra: नई दिल्ली। भारत के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा  (Neeraj Chopra ) ने दोहा डायमंड लीग 2025 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो करते हुए 90.23 मीटर भाला फेंका, जो उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन का सर्वोच्च स्तर है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को बधाई देते हुए इसे ‘असाधारण उपलब्धि’ बताया।  Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) खाते से संदेश साझा करते हुए नीरज की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। नीरज ने प्रतियोगिता के तीसरे प्रयास में यह अविश्वसनीय थ्रो किया, जिससे वे 90 मीटर की बाधा पार करने वाले भारत के पहले भाला फेंक खिलाड़ी बन गए।

हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद नीरज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, क्योंकि जर्मनी के वेबर जूलियन ने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नीरज प्रतियोगिता के पांचवें राउंड तक पहले स्थान पर बने रहे, लेकिन छठे प्रयास में जूलियन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। 90 मीटर की दूरी नीरज के लिए मात्र एक आंकड़ा नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही एक चुनौती थी। वह कई बार इस लक्ष्य के करीब पहुंचे थे, किंतु 90 मीटर का आंकड़ा अब तक छू नहीं पाए थे। इस बार के प्रयास ने उनकी मेहनत को वास्तविक सफलता में बदल दिया।

नए कोच जान जेलेज्नी की भूमिका भी सराहनीय रही

नीरज के इस प्रदर्शन के पीछे उनके नए कोच जान जेलेज्नी की भूमिका भी सराहनीय रही। तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी (चेक गणराज्य) को नीरज ने हाल ही में अपने कोच के रूप में चुना था, जिन्होंने पहले जर्मन कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज का स्थान लिया। इस ऐतिहासिक थ्रो के साथ नीरज अब विश्व के उन चुनिंदा भाला फेंक खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 90 मीटर की दूरी पार की है। इस सूची में पाकिस्तान के अर्शद नदीम जैसे ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं।

दोहा में हुआ यह मुकाबला नीरज के इस सत्र का पहला बड़ा आयोजन था, जिसमें उन्होंने दुनिया के कई प्रमुख खिलाड़ियों जैसे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, चेक गणराज्य के याकुब वाडलेजच, जर्मनी के मैक्स डेह्निंग और वेबर जूलियन, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेंकी डीन का सामना किया। यह उपलब्धि न केवल नीरज के खेल जीवन का एक स्वर्णिम अध्याय है, बल्कि भारतीय खेल इतिहास में भी एक गौरवपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज हो गई है। Narendra Modi

Neeraj Chopra Record Throw: हरियाणा के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने इतिहास में पहली बार …