PM Modi Road Show : हॉट सिटी के पीएम रोड शो में दिखी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की झलक

PM Modi Road Show
PM Modi Road Show

झांकियों के साथ स्वागत के रंग बिरंगे अदभुत नजारे से पीएम मोदी हुए गदगद || PM Modi Road Show

  • रोड शो में पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद रहे

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो (PM Modi Road Show) में शहर की जनता का उत्साह देखने लायक था । पीएम मोदी रोड शो में अपने निर्धारित समय के अनुसार शाम 5:30 बजे गाजियाबाद पहुंचे और उनका स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 15 मिनट पहले स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी के रोड शो में पहुंचने पर उनके साथ रथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ,केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ,भाजपा के गाजियाबाद लोकसभा के प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद रहे।

PM Modi Road Show

पूरे विधि विधान और मंत्रोपचार के साथ दूधेश्वर नाथ पीठ के महंत नारायण गिरी ने गुरुकुल के शिक्षार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में आगमन पर स्वागत अभिनंदन का शुभारंभ किया। क्षेत्र की जनता व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मोदी, योगी जिंदाबाद और फिर एक बार 400 पार के नारों के साथ शानदार स्वागत किया। शहर के लोगों , व्यापारियों में तथा अलग-अलग समाज के सभी वर्गों में पीएम मोदी के रोड शो में आकर स्वागत करने की उमंग, उत्साह का नजारा कुछ अलग ही था । पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पीएम मोदी का भव्य रोड शो संपन्न हुआ।

रोड शो में रंग बिरंगी झांकियों को देख गदगद हुए मोदी

पीएम मोदी रोड शो के दौरान स्वागत के स्वरूप में झांकियों के जरिए ,सनातन का रंग, अयोध्या की आस्था का रंग, पूर्वांचल,उत्तराखंड, बंगाल, पंजाब के रंग,एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी की गुलाबी पुष्प वर्षा का रंग, व्यापारी, किसान, खिलाड़ी, युवा, लखपति दीदी का रंग,लाभार्थी, अल्पसंख्यक समाज के रंग जैसे अनेकों रंग में रंगी झाँकियाँ देख पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते हुए, गदगद दिखाई पड़े।

एक्स पर बोले पीएम मोदी

पीएम ने अपने ट्वीट (एक्स) में कहा कि आने वाले वर्षों में हम गाजियाबाद के लिए और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। हमारा फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ परिवहन सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर रहेगा, जिससे यहां के लोगों का जीवन ज्यादा से ज्यादा आसान हो। हम चाहते हैं कि गाजियाबाद के हमारे युवा साथी अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराएं और विकसित भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here