PM Narendra Modi : सिक्ख समाज द्वारा दिए सरोपे को मोदी ने सिर माथे पर लिया : सरदार एस पी सिंह

PM Narendra Modi

यह प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) का सिक्ख धर्म के प्रति आस्था व सम्मान दर्शाता है:इंद्रजीत सिंह(टीटू)

ग़ाज़ियाबाद(सच कहूं/डॉ रविंद्र सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो के दौरान गाजियाबाद के अंबेडकर रोड स्थित मालीवाड़ा चोक से चौधरी मोड तक, पूरे मार्ग पर सम्पूर्ण भारत के सांस्कृतिक दर्शन की अनोखी झलक दिखी। समाज के सभी वर्गों द्वारा रोड शो में पीएम मोदी और योगी का स्वागत व सम्मान किया गया। सिक्ख समाज ने भी चौधरी मोड़ पर पीएम मोदी का सम्मान किया । रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय। मंत्री वीके सिंह ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग रथ पर मौजूद रहे।

PM Narendra Modi

राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह (टीटू) ने बताया कि पीएम के रोड के मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह व समाजसेवी गगन सिंह अरोड़ा व अंगद सिंह आदि सिख समाज की ओर से दिए गए गुरु घर के सरोपे को पीएम मोदी ने एसपीजी द्वारा मंगाया और उसको लेकर सम्मान के साथ अपने सिर माथे पर लगाया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का सिक्ख धर्म के प्रति आस्था व सम्मान दर्शाता है।

इस मौके पर यह रहे मौजूद

जगमोहन सिंह सलूजा, इन्द्रजीत सिंह (टीटू), हरप्रीत सिंह जग्गी, मनजीत सिंह सेठी, जसबीर सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह, राजेन्द्र सिंह जग्गी, दर्शन सिंह, सुरजीत सिंह, डॉ नमित वार्षणेय, हरविंदर सिंह सलूजा, हरदीप कोहली, दलजीत सिंह टिम्मी, नवजोत सिंह, जसपाल सिंह सलूजा, भरत कुमार, ज्ञानी महेंद्र सिंह, हरमीत सिंह आदि सिख समाज के गणमान्य लोग पीएम मोदी के रोड शो में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here