पीएम मोदी रखेंगे न्यूक्लियर पावर प्लांट पावर की आधारशिला
Prime Minister Modi’s Rajasthan Visit: बाँसवाड़ा। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गुरुवार को राजस्थान को एक महत्त्वपूर्ण विकास पैकेज अर्पित करेंगे। इस दौरान वे बाँसवाड़ा से 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। राज्य को प्रत्यक्ष लाभ पहुँचाने वाली योजनाओं में सबसे बड़ी योजना माही बाँसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना है, जिसकी लागत लगभग 42,000 करोड़ रुपये है। यह राजस्थान का दूसरा परमाणु विद्युत संयंत्र होगा। Rajasthan News
इसी क्रम में प्रधानमंत्री पंचामृत कार्ययोजना के अंतर्गत स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं तथा 63,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विद्युत प्रसारण प्रणालियों की नींव रखेंगे। इसमें सात सौर ऊर्जा परियोजनाएँ तथा नवीकरणीय ऊर्जा को निकालने हेतु प्रसारण लाइनों का निर्माण भी सम्मिलित है। इन योजनाओं से पाँच राज्यों में लगभग 9.6 गीगावाट की ऊर्जा क्षमता तैयार होगी, जो भारत की हरित ऊर्जा नीति को गति प्रदान करेगी। जल संसाधन के क्षेत्र में भी 20,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा होगी। इनमें राम जल सेतु लिंक, मोर सागर कृत्रिम जलाशय (अजमेर) और ब्राह्मणी बैराज (चित्तौड़गढ़) जैसी महत्त्वपूर्ण योजनाएँ सम्मिलित हैं।
2,600 करोड़ रुपये और 5,800 करोड़ रुपये की योजनाएँ आरम्भ की जाएँगी
सड़क और पेयजल सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु क्रमशः 2,600 करोड़ रुपये और 5,800 करोड़ रुपये की योजनाएँ आरम्भ की जाएँगी। इसके अतिरिक्त भरतपुर में 250 शैय्या वाला आरबीएम अस्पताल तथा जयपुर में आईटी विकास एवं ई-गवर्नेंस केन्द्र की स्थापना भी होगी। शहरी सुविधाओं के उन्नयन हेतु मकराना (नागौर) और मण्डावा (झुंझुनू) में 226 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज एवं जल संरचना परियोजनाएँ प्रारम्भ की जाएँगी।
परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई रेलगाड़ियों— बीकानेर-दिल्ली कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस तथा उदयपुर सिटी-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस—को हरी झंडी दिखाएँगे। कार्यक्रम के दौरान 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएँगे। इनमें पशुपालक, कनिष्ठ सहायक, प्रशिक्षक, अभियन्ता, शिक्षक एवं अन्य पद सम्मिलित हैं। ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और रोजगार को समेटने वाला यह पैकेज राजस्थान को समावेशी प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करेगा। Rajasthan News