फर्जी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Firozabad News
फर्जी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मथुरा रिफाइनरी में बताता था अपनी तैनाती, लोगों को हड़काता था | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। दक्षिण थाना पुलिस ने खुद को दरोगा बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मथुरा (Mathura) में अपनी तैनाती बता रहा था। फर्जी दरोगा के पास से सब इंस्पेक्टर पद की आईडी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस कर्मी नहीं है। झूमर विक्रेता ने उसके विरुद्ध धमकी देने की प्राथमिकी लिखवाई है। स्टेशन रोड पर झूमर विक्रेता परख गुप्ता ने बताया कि शाम को उनकी दुकान पर अनुराग नामक युवक पहुंचा। उसने उनसे अपना बीमा कराने को कहा। Firozabad News

मना करने पर वह गाली गलौज करते हुए चला गया। कुछ देर बाद वह अपने दो साथियों के साथ उसके पास पहुंचा। इसमें से एक युवक ने गुप्ता को अपना परिचय पुलिस सब इंस्पेक्टर और तैनाती मथुरा में बताया। उसने बीमा न कराने पर दुकान बंद कराने की धमकी दी। सूचना पर दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी भागने में सफल रहा। एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक ने थाने पर भी अपना परिचय सब स्टेशन का दिया है। Firozabad News

लेकिन पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित यादव निवासी दतावली दतौली बताते हुए कहा कि वह प़ुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है। उसने वर्दी खरीद कर एक कंप्यूटर सेंटर पर कार्ड बनवाया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि परख गुप्ता ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है। इस मौके पर सीओ सिटी कमलेश कुमार, थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित : मुख्यमंत्री