नशे की ओवरडोेज से हो रही मौतों के बाद पुलिस विभाग हुआ सतर्क

Drug Overdose sachkahoon

3 थानों की पुलिस ने चलाया अभियान, ली घरोंं की तलाशी

  • डीएसपी बोले : लोग बेखौफ होकर दें तस्करों की जानकारी

सच कहूँ/राजू, ओढां। नशे की ओवरडोेज (Drug Overdose) से हो रही मौतों के बाद पुलिस विभाग सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के निर्देशानुसार वीरवार को कालांवाली, ओढां व रोड़ी सहित 3 थानों की पुलिस ने डीएसपी कालांवाली यादराम व ओढां थाना प्रभारी कर्ण सिंह की अगुवाई में ओढां थाना क्षेत्र के गांव जंडवाला जटान व घुंकावाली में अभियान चलाकर अनेक घरों की तलाशी ली।

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को गांव में इस तरह से तलाशी लेते देख लोगों में कौतूहल पैदा हो गया। गौरतलब हो कि जंडवाला जटान व घुंकावाली दोनों गांव ओढां थाना क्षेत्र में नशे के मामले में काफी चर्चित गांव हैं। पुलिस ने उन लोगों के घरों में प्राथमिकता के आधार पर गहनता से तलाशी ली जो लोग नशा तस्करी के मामले में पुलिस की सूची में हैं। हालांकि तलाशी के दौरान उक्त घरों के लोगों ने पुलिस का जुबानी विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि वे एक साइड हो जाएं और पुलिस की कार्रवाई में कोई दखल न दें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आमजन ने की पुलिस कार्रवाई की सराहना

थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गांव जंडवाला जटान व घुंकावाली में करीब 100 घरों में तलाशी ली गई है। इस मौके पर डीएसपी यादराम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने आमजन से कहा कि तस्करों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें। तलाशी के दौरान हालांकि पुलिस को कुछ नहीं मिला, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल नशा तस्करों में भय उत्पन्न रहा तो वहीं आमजन ने भी कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने कहा कि ऐसे अभियान समय-समय पर जरूर चलते रहने चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।