किसान मौत मामला: भाजपा नेता खिलाफ केस दर्ज

Kairana News
Kairana News:

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। Patiala News: राजपुरा में बीजेपी की उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध करते समय किसान की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता हरविंदर सिंह हरपालपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हरपालपुर अकाली दल छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे। खेड़ी गंडिया थाना पुलिस ने यह एफआईआर करने वाले किसान सुरिंदर सिंह के भतीजे की बयान के आधार पर दर्ज की है। Patiala News

बता दें कि राजपुरा के नजदीकी गांव सेहरा में बीजेपी की तरफ से पटियाला लोकसभा चुनाव लड़ रही परनीत कौर का किसानों ने घेराव किया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में किसान सुरिंदर पाल सिंह की मौत हो गई। वहीं इस मामले में परनीत कौर ने कहा कि उन्हें किसान की मौत का बेहद दुख है और वो उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। Patiala News

यह भी पढ़ें:– अवैध माइनिंग के आरोप में दो टिप्पर पकड़े