विदेश न भेजने पर मारी ठग्गी, मामला दर्ज

Hanumangarh News
Hanumangarh News

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठग्गी मारने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते थाना धनौला (Dhanaula) के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायतकर्त्ता रवप्रीत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी राजिया हाल आबाद नंगल ने शिकायत दर्ज करवाई कि मनप्रीत सिंह निवासी जंड्याया मंजकी ने पीड़ित व उसके रिश्तेदारों को विदेश भेजने संबंधी लाखों रूपये की ठग्गी मारी है। Barnala News

पीड़ित के अनुसार उससे आरोपी को 1 लाख 27 हजार रुपए दिए व उसके रिश्तेदारों लखविन्द्र सिंह ने 1 लाख 27 हजार, लखविन्दर सिंह ने कुल 2 लाख 40 हजार रुपए, जतिन्दर सिंह ने 3 लाख 20 हजार रुपए व हुसनप्रीत सिंह ने 1 लाख 60 हजार रुपए दिए। लेकिन उक्त व्यक्ति ने न तो उनको विदेश भेजा, व न ही रुपये वापिस किए। पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है। Barnala News

यह भी पढ़ें:– अधजला शव मिलने से सनसनी, कुत्तों ने नोचा शव!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here