गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा बंद कर किया चक्का जाम, राहगीर परेशान

Abohar News
गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा बंद कर किया चक्का जाम, राहगीर परेशान

टोल प्लाजा से गुजर रहे किसान पर टोल कर्मियों ने किया रोड से हमला | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। बीती रात गांव गिदडांवाली में टोल प्लाजा (Toll Plaza) के कुछ कर्मचारियों ने वहां से गुजर रहे एक किसान से बदसलूकी करने के साथ उससे मारपीट की, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है, वहीं किसान यूनियन भाकियू खोसा के पदाधिकारियों ने इसी के रोष स्वरूप शुक्रवार को गिदडांवाली का टोल प्लाजा बंद करवाते हुए चक्का जाम कर दिया, वहीं मौके पर पहुंची खुईयां सरवर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना उठाया। Abohar News

इस मौके पर दलजीत गोलडी, कुलवंत सिंह, प्रगट सिंह दलमीरखेडा, बलकौर सिंह, नरिन्द्र व दलजीत सिंह उसमानखेड़ा, सोनू संधू, बलकरण आलमगढ, गुरमीत आलमगढ, हरपाल झोरडखेड़ा, गुरभेज सिंह, गुरपिंदर सिंह व नवि गिदडावाली मौजूद थे। जानकारी के अनुसार गांव आलमगढ़ निवासी वेद प्रकाश पुत्र महिन्द्र तथा हनुमान पुत्र मोहन लाल बीती रात ट्रैक्टर-ट्राली पर गिदडांवाली टोल प्लाजा से गुजर रहे थे तो वहां के कर्मचारियों ने उन्हें रोककर बदसलूकी की, जिसके बाद वे अपना ट्रैक्टर लेकर करीब अढाई किलोमीटर आगे एक पैट्रोल पंप के निकट पहुंचे तो इतने में पीछे से दो बाईक पर करीब आधा दर्जन युवक आए और उन पर राडों से हमला कर बुरी तरह से पीटते हुए घायल कर दिया, इसके बाद उन्होंने किसी तरह रात करीब 12 बजे अपने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने उनको अबोहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– कैराना में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चेयरमैन का भव्य स्वागत