पुलिस इंस्पेक्टर 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर जिले के थाना तलवाड़ा (Talwara) में तैनात पुलिस निरीक्षक केवल कृष्ण को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इस पुलिस कर्मचारी को जगपाल सिंह निवासी गाँव राम नंगल, तहसील मुकेरियाँ की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि इस इंस्पेक्टर, उसके भाई के साथ झगड़े सम्बन्धी थाना सदर में दर्ज क्रॉस पुलिस केस में उसकी मदद करने के बदले उससे 40,000 रुपए माँग रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार की इस कार्रवाई के आगे न झुकने का ठान और शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो के दफ़्तर से सम्पर्क करने का फैसला किया। इस सम्बन्धी प्राथमिक पूछताछ के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर गिरफ़्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में इस पुलिस कर्मचारी के खिलाफ थाना विजीलेंस रेंज जालंधर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here