मैकेनिकों की दुकानों पर खड़े वाहनों की पुलिस ने बारीकी से की जांच पड़ताल

Bulandshahr News
स्याना में वाहन मकैनिक की दुकान पर वाहनों की जांच पड़ताल करते पुलिसकर्मी।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने नगर स्थित मकैनिकों की दुकानों पर खड़े वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल की। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगर में आपरेशन मैकेनिक अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने नगर में मैकेनिकों की दुकान पर काफी समय से खड़े वाहनों के मोबाइल ऐप के जरिए नंबर ट्रेस कर जांच पड़ताल की।

वहीं पुलिस द्वारा अचानक की गई जांच पड़ताल से वाहन मैकेनिकों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते कुछ मकैनिक तो अपनी दुकान बंद कर मौके से रफूचक्कर हो गए। कोतवाल ने बताया कि वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आपरेशन मैकेनिक अभियान चलाया गया है। जिसमें पुलिसकर्मी नगर की समस्त वाहन मैकेनिकों की दुकानों पर काफी समय से खड़े वाहनों की ऐप के माध्यम से जांच पड़ताल करेंगे। इस दौरान एसआई देवेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Bad Cholesterol: जड़ से खत्म होगा गंदा कोलेस्ट्रॉल, जानिये 5 सस्ते नुस्खे