100 वर्ष के इतिहास में पहली बार पंजाब ने रोका पानी

Sri Ganganagar News
100 वर्ष के इतिहास में पहली बार पंजाब ने रोका पानी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में फिरोजपुर जिले में फिरोजपुर फीडर नहर की आरडी 45 पर स्थित हैड से अभी भी गंग कैनाल को पानी की मात्रा शून्य कर रखी है। नियमानुसार इस हैड पर उपलब्ध पानी का आधा हिस्सा गंग कैनाल को दिया जाना जरूरी है। Sri Ganganagar News

पिछले 4 दिन से गंग कैनाल में पानी नहीं आ रहा। यहां तक की पीने के लिए पानी भी नहीं छोड़ा जा रहा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने इस संकट को देखते हुए श्रीगंगानगर शहर में पीने का पानी वाटर वर्क्स से एक दिन के अंतराल पर छोड़ने की व्यवस्था लागू कर दी है। संयोजक रणजीतसिंह राजू ने कहा कि राजस्थान सरकार अभी भी इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही। Sri Ganganagar News

राजस्थान सरकार पानी के लिए पंजाब सरकार को पत्र लिख रही है अथवा राजस्थान के अधिकारी पंजाब के अधिकारियों से सिर्फ फोन पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री को पंजाब जाकर वहां के सिंचाई मंत्री से रूबरू बात करनी चाहिए। श्रीगंगानगर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पंजाब के सिंचाई विभाग के अधिकारी उनसे इस मामले में कोई बात नहीं कर रहे। वे कोई जवाब नहीं दे रहे कि गंग कैनाल में पानी क्यों बंद किया गया है? Sri Ganganagar News

जिस हैड से पानी बंद किया गया है, वहां उपलब्ध सारा पानी पंजाब अपनी नहरों को दे रहा है। गंग कैनाल के लगभग 100 वर्ष के इतिहास में पहली बार हुआ है कि गंग कैनाल को इस हैड से पानी देना बिल्कुल बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:– Drug Smuggler: 14 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त जब्त, तस्कर गिरफ्तार