पुलिस ने नशीला पदार्थ जब्त कर एक महिला समेत चार को किया गिरफ्तार

Jalalabad News
डीएसपी अतुल सोनी

जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। जिला पुलिस द्वारा चलाए गए नशा विरोधी अभियान के तहत एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के निर्देशन व जलालाबाद (Jalalabad) सब डिवीजन के डीएसपी अतुल सोनी के नेतृत्व में जलालाबाद सब डिवीजन के थाना अमीरखास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटर साइकिल सवार महिला व पुरूष को 100 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:– एलआईसी का धमाल, बनाए आपको मालामाल

क्या है मामला

जांच अधिकारी एसआई चंद्रशेखर ने बताया कि गांव चक्क काठगढ़ के पास नाके पर एक महिला व पुरूष स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल नंबर PB08-DT7045 पर आते दिखाई दिए। महिला के हाथ में पारदर्शी लिफाफा था, जिसे उन्होंने पुलिस को देखकर फेंक दिया। शक होने पर पुलिस टीम ने फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस (Police) ने मोटर साइकिल जब्त करके गुरविंदर सिंह उर्फ बग्गी पुत्र बूटा सिंह निवासी पीर बख्श चौहान और प्रवीण रानी पत्नी लखविंदर सिंह निवासी अमीरखास के खिलाफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना वैरोके पुलिस ने 20 किलो चूरा पोस्त सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार:-

जलालाबाद (Jalalabad) सब डिवीजन के थाना वैरोके पुलिस ने 20 किलो चूरा पोस्त सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हरमीत लाल ने बताया कि वह साथी कर्मियों समेत दाना मंडी वैरोके के पास मौजूद थे।

एक वृक्ष के नीचे 2 व्यक्ति प्लास्टिक के गट्टे में कुछ डालकर खड़े थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने जिनको सब थानेदार सतपाल व पुलिस कर्मियों ने काबू किया। दोनों आरोपियों के पास से 20 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान बलवीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र जग्गा सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी चक्क बलोचा उर्फ महालम और कुलवंत सिंह संता सिंह निवासी चक्क अरनीवाला उर्फ कटियांवाला के तौर पर हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here