सरसा के डीसी ने शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में कही ये बड़ी बात…

Sirsa-DC
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण
  • उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण
  •  लगातार आ रहे शानदार परीक्षा परिणाम के लिए उपायुक्त ने स्कूल स्टाफ व प्रबंधन की करी तारीफ

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। उपायुक्त पार्थ गुप्ता (Sirsa DC) ने शुक्रवार को Shah Satnam Ji Girls School का दौरा कर निरीक्षण किया और प्राइमरी विंग की छात्राओं से बातचीत की तथा उन्होंने छात्राओं को शिक्षा संबंधी टिप्स दिए। सर्वप्रथम स्कूल में पहुंचने पर डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डा. पीआर नैन इन्सां, सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन आरके चौहान, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां सहित सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रिंसिपल ने उपायुक्त का स्वागत किया।

sirsa-dc
लगातार आ रहे शानदार परीक्षा परिणाम के लिए उपायुक्त ने स्कूल स्टाफ व प्रबंधन की करी तारीफ

उपायुक्त पार्थ गुप्ता (Sirsa DC) ने स्कूल में पहुंचने के पश्चात सबसे स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में बारे में जानकारी हासिल की। स्कूल के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम और एक साथ इतनी ज्यादा मेरिट को देख कर उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन व स्टाफ की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त 5वीं कक्षा में पहुंचे और स्कूली छात्राओं से सवाल-जवाब किए। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से उनकी शिक्षा संबंधी व अन्य बातें की।

उपायुक्त (Sirsa DC) ने पांचवीं कक्षा में पालतू जानवरों के बारे में पूछा और उन्हें पालतू जानवरों के विषय में और जानकारी भी दी। इसके अलावा तीसरी कक्षा में बच्चों से कंप्यूटर डेस्कटॉप आदि के बारे में बेसिक प्रश्न पूछे। प्री नर्सरी में जिन बच्चों ने इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड बनाया था, उन बच्चों से मिले और उन बच्चों से भारत के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री के नाम पूछे, जिनका बच्चों ने झट से जवाब दिया। साथ ही स्कूल में बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी का भी उपायुक्त ने अवलोकन किया तथा छात्राओं की कला की तारीफ की।

Sirsa DC
उपायुक्त ने प्राइमरी विंग की छात्राओं से कक्षा में की बातचीत, छात्राओं को दिए शिक्षा संबंधी टिप्स

स्कूल प्रशासन की ओर से उपायुक्त को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | Sirsa DC

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां ने उपायुक्त को शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज शिक्षण संस्थान की शिक्षा व खेलों की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। खिलाडिय़ों की उपलब्धियों को सुनकर उपायुक्त ने उनकी सराहना की। अंत में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति व स्कूल प्रशासन की ओर से उपायुक्त को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

sirsa dc
स्टाफ के साथ सामूहिक चित्र में सरसा डीसी

इस दौरान स्कूल एडहॉक कमेटी के सदस्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनिया इन्सां, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सां, गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसीपल डा. गीता मोगा इन्सां, बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह इन्सां, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसीपल अजय धमीजा इन्सां, शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन की प्रशासिका डा. चरणप्रीत कौर ढिल्लों व रिशू तोमर आदि मौजूद रहे।