प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: प्रताप नगर पुलिस द्वारा बेलगढ़ खनन जोन में अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलगढ़ में अवैध खनन में संलिप्त तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन को काबू किया है। वाहनों को काबू कर खनन विभाग को सूचित कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर खनन विभाग ने अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को सीज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले भी बेलगढ़ में इनफोर्समेंट टीम द्वारा अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी जिसमें आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को काबू किया गया था। लेकिन बाद में बिना किसी कार्रवाई के ही वाहनों को छोड़ देने का मामला भी चर्चा का विषय बना रहा। Pratap Nagar News
प्रताप नगर के थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि उनको सूचना मिल रही थी कि बेलगढ़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। उनको यह सूचना पहले भी मिली थी और उन्होंने टीम बनाकर पहले भी बेलगढ़ में अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन खनन तस्करों के सूचना तंत्र के मजबूत होने से अवैध कानून में संलिप्त वाहन उनकी पकड़ में नहीं आ पाए। बीते दिन भी उनको सूचना मिली कि बेलगढ़ में अवैध खनन किया जा रहा है। उसके बाद वे टीम बनाकर मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक जेसीबी मशीन और तीन डंपरों को खनन के कार्य में संलिप्त पाया जिनको मौके पर ही काबू किया और कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया। खनन विभाग ने सभी वाहनों को सीज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– विधानसभा विषय समिति ने बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर का किया दौरा, खामियों को दूर करने के दिए निर्देश