अवैध पशु पैठ पर फिर चला पुलिस का चाबुक, छह गिरफ्तार

Kairana News
अवैध पशु पैठ पर फिर चला पुलिस का चाबुक, छह गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। अवैध पशु पैठ पर एक बार फिर पुलिस (Police) का चाबुक चला है। पुलिस ने पशु पैठ में मवेशी विक्रय करने आये छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए आठ पशुओं को बरामद किया है। पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। नगर के कांधला रोड पर लगने वाली अवैध पशु पैठ के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करके पिकअप गाड़ी में पशु भरकर विक्रय करने जा रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया है। Kairana News

कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम-1960 की धारा-11(1)ई के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता सुहैल निवासी ग्राम अंबेहटा थाना कांधला व शमशाद निवासी ग्राम बलवा थाना कोतवाली शामली बताए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान करने के साथ ही पिकअप गाड़ी को भी सीज कर दिया है। Kairana News

पिकअप गाड़ी से बरामद सभी आठ पशुओं को पुलिस ने ग्राम बलवा निवासी अरशद नामक व्यक्ति की सुपुर्दगी में दे दिया है। इसके अलावा पुलिस ने पशु विक्रेता बालू व जुनैद निवासी मोहल्ला नया बाजार कस्बा शामली तथा इसरार व नवाजिश निवासी ग्राम लोई थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा-34 के तहत चालानी कार्यवाही की है। वहीं, पुलिस ने मौके पर खड़े मिले तीन चौपहिया वाहनों के चालान काटे है।

यह भी पढ़ें:– व्यापारियों के हितो के साथ नही होगा कोई समझौता- भूपेश बब्बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here