प्रतियोगिताएं करती है छात्रों के मानसिक स्तर का विकास- डॉ अनिल आर्य

Baraut News
प्रतियोगिताएं करती है छात्रों के मानसिक स्तर का विकास- डॉ अनिल आर्य

गुरुकुल इंटर नैशनल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को किया सम्मानित

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बडौत क्षेत्र के गुरुकुल इंटर नैशनल स्कूल जिवाना (Jiwana) मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्रों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने बताया कि गत हिंदी दिवस पर स्कूल मे एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें स्कूल के कक्षा 1 से 10 तक के 900 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को चार वर्गो मे बाटा गया। Baraut News

प्रतियोगिता के परिणाम मे वर्ग ए मे छात्र जयंत, दर्शिका व माही प्रथम, छात्रा परीधि वत्स, आकर्ष व इशिता दूसरे स्थान पर रही। वर्ग बी मे पावनी तोमर प्रथम, दीपाली द्वितीय व आयुषी जांगिड़ को तीसरा स्थान, वर्ग सी मे देवांश त्यागी प्रथम, वीर और कृतिका दूसरे व देव राणा तीसरा स्थान, वही वर्ग डी मे गोविंद हरी प्रथम व अदिति तोमर, वंशिका भारद्वाज दूसरे व काशवी सौलंकी तीसरे स्थान पर रही थी। Baraut News

प्रतियोगिता के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक डॉ अनिल आर्य ने प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरूस्कृत करते हुए बताया कि प्रतियोगिताओ मे भाग लेने से छात्रों के मानसिक स्तर का विकास होता है। उनमें मनोबल बढ़ता है। प्रतियोगिताएं सफलता की सीढियां होती है। जिस पर चढ़कर छात्र उच्च शिखर को प्राप्त करता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, जितेंद्र उज्जवल, कपिल, विनय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– नोट दोगुने करने का झांसा देकर रुपए छीनने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार