नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन का ग्रहण
-
पुलिस ने दुकानदारों और ग्राहकों को किया सचेत
-
गांधीगिरी के साथ दिखाई सख्ती, कईयों के काटे चालान
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर इन दिनों सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाने के मूड में है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जहां नए साल के जश्न पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ आमजन से जश्न अपने घरों में ही मनाने की अपील की है। वहीं नियमों की पालना न करने वालों के साथ सख्ती से निपटने की भी बात कही है।
इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस प्रशासन ने झज्जर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष अभियान चलाया। इसके लिए जहां पुलिस ने गांधीगिरी अपनाते हुए दुकानदारों व आमजन को नए वेरियंट के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील की और मास्क पहनने के लिए चेताया, वहीं कईयों के चालान भी काटे। इस दौरान पुलिस ने बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी सख्ती दिखाई।
पुलिस ने दुकानदारों से अतिक्रमण न किए जाने की अपील भी की। कुछ दुकानदारों का सामान भी पुलिस ने जब्त किया। डीएसपी राहुल देव शर्मा ने पुलिस का यह अभियान निरन्तर चलाए जाने की बात कही। उधर दुकानदारों ने जहां पुलिस प्रशासन के इस अभियान की सराहना की। वहीं पुलिस से इस बारे में अपील भी की कि वह दुकानदारों पर सख्ती दिखाने की बजाय आमजन और ग्राहकों को भी निर्देश दे कि सभी सरकार की गाइड लाईन का पालन करे। दुकानदारों का कहना था कि अभियान की सफलता के लिए सभी का जागरूक रहना बेहद जरूरी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















