उपचाराधीन युवक की मौत, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Death of a young man under treatment sachkahoon

हार्निया के ऑप्रेशन के लिए भर्ती हुआ था कृष्ण

फरीदाबाद (राजेंद्र दहिया)। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बड़े और नामी मेट्रो अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने से मरीज की मौत होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक कृष्ण का सिविल अस्पताल में पुलिस की निगरानी में डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।

मृतक के पिता बलराम का आरोप है कि कृष्ण हार्निया का मामूली ऑप्रेशन कराने के लिए अच्छा भला भर्ती हुआ था। लेकिन गलत नस काट देने की वजह से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के पिता के मुताबिक ऑप्रेशन करने वाले डॉक्टर ने उसके सामने ही गलती मानी की गलत नस कट जाने से ये हादसा हुआ है, मैं इसे ठीक कर दूंगा, लेकिन वो इसे ठीक नहीं कर सका, जिससे मेरे बेटे की मौत हो गई। मृतक के पिता के मुताबिक अस्पताल में तैनात बाउंसरों ने भी उनके साथ मारपीट की और मृतक युवक को देखने भी नहीं दिया। वहीं पार्षद राकेश ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है और ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है, उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। सेक्टर 17 पुलिस थाना के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया उन्हें परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया है।

वहीं फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने कहा बताया कि पुलिस की कार्रवाई के तहत पैनल से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है, अगर परिजन लिखित में कोई शिकायत देते हैं तो उसी आधार पर जांच होगी। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि मरीज के उपचार में कोई लापरवाही नहीं बरती गई बल्कि हृदय गति रूकने से उसकी मृत्यु हुई है। हमारे चिकित्सकों ने मरीज को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।