बाढ़ से पीड़ित ममता की पढ़ाई के लिए आगे आये पूनियां

Jaipur News
बाढ़ से पीड़ित ममता की पढ़ाई के लिए आगे आये पूनियां

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां बाड़मेर (Barmer) जिले में बिपरजॉय तूफान के चलते बने बाढ़ के हालात से पीड़ित ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा ममता की पढ़ाई के लिए आगे आये हैं। Jaipur News

हाल में डा पूनियां ने तूफान एवं भारी वर्षा से प्रभावित बाड़मेर जिले के कई स्थानों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और इसके बाद जिले के चौहटन की ममता ने डा पूनियां को चिट्ठी लिख कर बिपरजॉय तूफान से बने बाढ़ के हालात में उसकी किताबें एवं जीविकोपार्जन का साधन बकरियों के नदी में बह जाने के बारे में अवगत कराया और मदद की गुहार की थी। Jaipur News

इस पर डा पूनियां ने मंगलवार को चौहटन प्रधान रूपाराम और वरिष्ठ कार्यकर्ता रणजीत आदि के माध्यम से ममता को पुस्तकें, बैग और अन्य स्टेशनरी सामान पहुंचवाया और आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। ममता को किताबें पहुंचाने के बाद डा पूनियां ने उससे फोन पर बात भी की और कहा कि अच्छे से पढ़ाई करना और जो भी मदद बन पड़ेगी आगे भी मदद की जायेगी। इस दौरान ममता ने डा पूनियां से छात्रवृत्ति और पालनहार योजना में नाम जुड़वाने के लिए भी आग्रह किया। इस पर डा पूनियां ने ममता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में राज्य सरकार एवं प्रशासन से बात कर पूरी मदद के प्रयास करेंगे। ममता ने डा पूनियां को बताया कि उसकी मां लकड़ियां काटकर जीविकोपार्जन चलाती हैं।

इससे पहले डा पूनियां ने ममता की चिट्ठी को ट्वीट कर कहा था “बच्ची ममता आगे पढ़ना चाहती है, इसलिए मैं हमारे कार्यकतार्ओं के जरिये उन्हें मदद पहुंचवा रहा हूँ। उन्होंने सभी से आह्वान भी किया था कि समाज के तौर पर हम बच्चियों की शिक्षा में जहाँ भी सहयोग कर सकें जरूर करना चाहिए।” Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Punjab Roadways Strike: अगर कल घर से बाहर जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ें