जिला स्तरीय कुश्ती में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक

Kharkhoda News
जिला स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित की गई।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित की गई। जिसमें प्रताप स्कूल (Partap School) के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 8 रजत व 10 कांस्य पदकों सहित कुल 22 पदक जीतकर ब्लॉक व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 में मोक्ष 72 किग्रा, अंडर 17 में यश 65 व उमेश 92 व अंडर 14 में अर्जुन ने स्वर्ण पदक, शुभम 62, प्रताप 80, युवराज 48, देवा 55, सौरभ 67, दीपांशु 87, उर्मित 97 ईशान 61 ने रजत पदक, हिमांशु 48, हेमंत 57, गौरव 71, लक्ष्य 92, यश 55, पार्थ 110, हितेश 60, ऋषभ 65, नवीन 70 व नवीन 63 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप व अनिकेत ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया प्रताप स्कूल खरखौदा में हरियाणा खेल विभाग द्वारा कुश्ती की नर्सरी के साथ-साथ 5 अन्य खेलों की नर्सरी व भारतीय खेल प्राधिकरण ने कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, वुशु व कबड्डी खेल का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा दी जाती है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि छात्रावास में दी जाने वाली डाइट बहुत पौष्टिक है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें:– LPG Gas Price: खुशखबरी, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर आई बड़ी अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here