Asia Cup 2023: भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल एशिया कप खेलेंगे या नहीं इस पर आया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023: भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल एशिया कप खेलेंगे या नहीं इस पर आया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2023 KL Rahul Update: भारत के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण एशिया कप 2023 के शुरूआती दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कोच राहुल द्रविड़ के हवाले से ट्वीट किया, ‘केएल राहुल वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के भारत के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि राहुल जांघ की सर्जरी करवाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब प्रक्रिया पूरी कर भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल हुए थे। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया था कि राहुल एक अन्य छोटी चोट से जूझ रहे हैं। भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत दो सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। भारत और नेपाल चार सितंबर को आमने सामने होंगे। भारत के सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करने पर राहुल के खेलने की उम्मीद है।