Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर पूज्य गुरु जी के वचन

Raksha Bandhan
Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023: पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि आज जो भाई-बहन का त्यौहार है उसकी सबको मुबारकबाद देते हैं, बधाई देते हैं, आशीर्वाद कहते हैं। भाई-बहन का रिश्ता एक स्वस्थ रिश्ता होना चाहिए। हमारी जो संस्कृति है उसके अकोर्डिंग भाई बहन की रक्षा के लिए वो रक्षाबंधन का त्यौहार आता है।

आजकल हमारी बेटियाँ भी कम नहीं, वो भाई की भी रक्षा कर सकती हैं। तो दोनों एक-दूसरे के लिए एक स्वस्थ रिश्ता रखते हुए सिर्फ रक्षा ही नहीं करनी बल्कि एक-दूसरे को उत्साहित करें, अच्छे कर्मों के लिए, प्रेरित करें आगे बढ़ने के लिए और पे्ररित करें घर में खुशियाँ लाने के लिए। तो सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद! आज त्यौहारों का समय चल रहा है और इस त्यौहार में अगर राम नाम एड हो जाए, शामिल कर लें आप तो हमें लगता है खुशियाँ दोगुनी-चौगुनी हो जाएँ।