नन्हे -मुन्ने छात्रों ने बनाई सुंदर-सुंदर राखियां

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस उपलक्ष में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा सुंदर-सुंदर राखियां बनाई, नृत्य, भाई बहन के रिश्ते पर कविताएं, आदि प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर हर वर्ष की तरह राखी बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मंच का संचालन अंग्रेजी अध्यापिका वनीषा के द्वारा किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह राखी बनाओ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई सुंदर-सुंदर राखियां हमारे भारतवर्ष देश की सीमा पर तैनात हमारे रक्षक, वीर जवानों को भेजी गई ताकि उनकी कलाइयां सुनी ना रहे। वीर जवानों के कारण ही हम हर त्यौहार खुशियों से मनाते हैं। Kharkhoda News

विद्यार्थियों द्वारा बिना बाजार के समान का प्रयोग किया बहुत ही सुंदर-सुंदर राखियां बनाई गई। Kharkhoda News

विद्यार्थियों की इस मेहनत को देखकर विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया‌ तथा सभी विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के इस त्यौहार के बारे में बताया कि त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। भाई बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है। यह त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी मनाया जाता है। इस दिन सभी बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

उन्होंने भारतीय इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि ऐसे ही उदाहरण इतिहास में भी मिलते हैं जब चित्तौड़ की रानी कर्मावती ने बहादुर शाह से अपनी रक्षा के लिए हुमायूं को राखी बांधी थी और हुमायूं ने उसकी रक्षा की पूरी कोशिश की थी। प्राचार्या द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में भी बताया गया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर देश में हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में जन्में मेजर ध्यानचंद को इस खेल में महारत हासिल थी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं। Kharkhoda News

निर्देशक धर्मराज खत्री ने भी सभी विद्यार्थियों में कल्पना परिवार को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई दी तथा हर त्यौहार को इसी तरह हंसी खुशी के साथ मनाए जाने के लिए प्रेरित किया था कि इससे बच्चों को भी प्रेरणा मिले।

यह भी पढ़ें:– Jaipuria Jaipur के स्थापना दिवस पर आईएएस नवीन जैन ने किया मोटिवेट