Rajasthan Police Constable Recruitment: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 के अगले चरण की तैयारी पूरी, चयन सूची की जारी

Constable Recruitment 2023
Constable Recruitment

Rajasthan Police Constable Recruitment: जयपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। कार्यालय कमाण्डेंट पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर ने कालीबाई बटालियन आरएसी अलवर के लिए आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 के अगले चरण की तैयारी पूरी कर ली है। विभाग द्वारा लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप-तौल में सफल रहे 536 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर दी गई है। Rajasthan News

इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल सामान्य, चालक और बैंड के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। कमांडेंट चुनाराम जाट ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम कार्यालय कमाण्डेन्ट, पांचवीं बटालियन आरएसी, जयपुर में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

निम्नलिखित तिथियों पर उपस्थित होंगे अभ्यथी | Rajasthan News

1. 31 दिसंबर 2025: क्र. सं. 1 से 200 तक (कांस्टेबल सामान्य)।
2. 1 जनवरी 2026: क्र. सं. 201 से 400 तक (कांस्टेबल सामान्य)।
3. 02 जनवरी 2026: क्र. सं. 401 से 499 (कांस्टेबल सामान्य), कांस्टेबल चालक (क्र. सं. 1 से 26) और कांस्टेबल बैंड (क्र. सं. 1 से 11)।

साथ लाने होंगे ये महत्वपूर्ण दस्तावेज

अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी मूल दस्तावेज और उनकी स्वयं द्वारा प्रमाणित एक-एक छायाप्रति लाना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र व चरित्र प्रमाण-पत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को विवाह पंजीयन, दहेज नहीं लेने संबंधी घोषणा पत्र, संतान संबंधी शपथ पत्र और 10 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखने होंगे। दस्तावेज सत्यापन व स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। Rajasthan News