रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति, पीएम ने देशवासियों को दी बधाई

President said : Our Policy Was Seen From Surgical Strike

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाई-बहन के प्यार एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक पर्व ‘रक्षाबंधन’ की देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ‘सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई! यह त्योहार प्यार, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, ‘आइए हम एक ऐसे सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को अत्यधिक महत्व दिया जाए और वे अपनी आकांक्षाओं को स्वतंत्र रूप से पूरा करें।

पीएम ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं। भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को देशभर में आज धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

न्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।