
PM Kisan 21st Installment: नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 19 नवंबर को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके अंतर्गत किसानों को सीधे उनके खाते में प्रत्येक किस्त के 2000 रुपये भेजे जाते हैं। शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते कहा गया कि पीएम-किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को अब तक 3.70 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना, प्रत्येक पात्र किसान परिवार को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। PM Kisan Yojana














