प्रिया बंसल ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में 496 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्राप्त किया तीसरा स्थान

Uklana News
उकलाना की छात्रा प्रिया बंसल ने 496 अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।

आईएस बनकर समाज सेवा करना चाहती है – प्रिया बंसल

  • एक-एक नंबर के लिए लड़ती रहती थी – रामकुमार गोयल

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए 87. 11 प्रतिशत से पास होते हुए यह साबित कर दिखाया है कि वह लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना की छात्रा प्रिया बंसल सुपुत्री संजय बंसल ने 496 अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रिया बंसल ने बातचीत में बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने कठोर परिश्रम किया उन्होंने नियमित रूप से 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। इस उपलब्धि हासिल करने में उनके परिवार के सदस्यों व स्कूल स्टाफ ने भी पूरा सहयोग किया है।

यह भी पढ़ें:– नकली सामान और तेल बनाने वाले के खिलाफ पर्चा दर्ज

उन्होंने कहा कि लगातार यदि कड़ी मेहनत की जाए तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया से हमेशा दूर रही और उन्होंने कहा कि उनकी माता ग्रहणी है और उनके पिता एक दुकान पर काम करते हैं । प्रिया बंसल ने कहा कि आगे वे यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनकर समाज सेवा करना चाहती है। स्कूल प्रबंधक कमेटी से शगुन गोयल ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि छोटे से शहर उकलाना में इस गुड़िया ने पैदा होकर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर हम सब को गौरवान्वित किया है।

हम इनके परिवार की तरफ से स्कूल प्रबंधक कमेटी की तरफ से बधाई देते हैं और यदि यह गुड़िया यूपीएससी में जाना चाहती है स्कूल की तरफ से इन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा । स्कूल प्रिंसिपल कृष्णा गोयल ने कहा कि इस गुड़िया ने यह उपलब्धि हासिल कर हम सब का मान बढ़ाया है। स्कूल सचिव राम कुमार गोयल ने कहा कि इस गुड़िया ने दिन रात मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है यह एक-एक नंबर के लिए लड़ती रहती थी अगर कहीं कोई दुविधा होती थी तो यह अपने अध्यापकों से परामर्श करती रहती थी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल कृष्णा गोयल, प्रबंधक कमेटी से शगुन गोयल, सचिव राम कुमार गोयल, छात्रा प्रिया के परिवार के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।