विधानसभा में ‘द् सिख गुरुद्वारा (संशोधन) बिल- 2023’ पास

Bhagwant Mann
पवित्र गुरबानी के प्रसारण के हक को विशेष परिवार के कंट्रोल से मुक्त करवाने के उद्देश्य से उठाया कदम

पवित्र गुरबानी के प्रसारण के हक को विशेष परिवार के कंट्रोल से मुक्त करवाने के उद्देश्य से उठाया कदम

  • बिल किसी भी ढंग से धार्मिक मामलों में दखलअंदाजी नहीं करता, बल्कि हर घर तक गुरबानी पहुँचाने का विनम्र प्रयास किया

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में विधान सभा ने मंगलवार को ‘द् सिक्ख गुरुद्वारा ( संशोधन) बिल-2023’ को भारी बहुमत के साथ पास कर दिया।

पंजाब विधानसभा के सदन में बिल पर चर्चा को समेटते मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिल का उदेश्य पवित्र गुरबानी के प्रसारण के अधिकार पर एक विशेष परिवार के अनावश्यक कंट्रोल से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि यह विरोधाभासी स्थिति है कि शिरोमणि कमेटी एक परिवार के प्रभाव में, जो इसके मामलों को कंट्रोल करता है, की तरफ से इसी परिवार के चैनल को पवित्र गुरबानी के प्रसारण के मालिकाना हक दिए हुए है। भगवंत मान ने सवाल किया कि सर्व- सांझी गुरबानी के यह अधिकार किसी भी चैनल को कैसे दिए जा सकते है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बिल किसी भी तरह से धार्मिक मामलों में दखलअंदाजी नहीं करता, बल्कि गुरबानी को घर-घर तक पहुँचाने को यकीनी बनाने के लिए यह विनम्र सा कदम है। उन्होंने कहा कि गुरबानी का सीधा प्रसारण करने के लिए सिक्ख गुरुद्वारा एक्ट-1925 में धारा 125 के बाद धारा 125-ए को दर्ज किया जाएगा। Bhagwant Mann

भगवंत मान ने कहा कि इस एक्ट में यह व्यवस्था होगी कि महान गुरु साहिबान की शिक्षाओं के प्रसार के लिए बोर्ड (शिरोमणि कमेटी) का फर्ज श्री हरिमदंर साहिब से पवित्र गुरबानी का लाइव प्रसारण (आॅडियो या आॅडियो के साथ वीडियो) सभी मीडिया घरानों, आऊटलैट्टज, प्लेटफार्म, चैनलों आदि जो भी चाहता हो, को मुहैया करवाना होगा। इस एक्ट में यह व्यवस्था भी होगी कि प्रसारण के दौरान किसी भी कीमत पर इशतेहारबाजी/ व्यापारीकरण/ न हो।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि एक विनम्र और श्रद्धावान सिक्ख होने के नाते वह दुनिया भर में गुरबानी का मुफ़्त प्रसारण करने के हकदार है। भगवंत मान ने हैरानी अभिव्यक्त की कि यह पंथ पर हमला कैसे हो गया क्योंकि वह सिर्फ गुरबानी के प्रसारण पर एक विशेष चैनल के कंट्रोल की विरोध कर रहे है, जो कि पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उदेश्य सरकार के किसी चैनल या किसी एक व्यक्ति विशेष को अधिकार देना नहीं है बल्कि इसका मनोरथ गुरबानी संदेश को विश्व भर में फैलाना है। Punjab Legislative Assembly

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विनम्र और श्रद्धावान सिक्ख के तौर पर वह दुनिया भर में गुरबानी के मुफ़्त प्रसारण के लिए जोरदार ढंग से आवाज बुलंद करेंगे। भगवंत मान ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि एक विशेष चैनल की तरफ से गुरबानी के प्रसारण पर कंट्रोल किए होने का विरोध करने से पंथ पर हमला कैसे कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रसारण का हक एक चैनल तक सीमित रखना पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य सरकार के किसी विशेष चैनल या प्राईवेट तौर पर किसी व्यक्ति को देने का नहीं है बल्कि इस का मनोरथ दुनिया के कोने-कोने में गुरबानी का संदेश फैलाना है। Bhagwant Mann

मुख्य मंत्री ने कहा कि सूबा सरकार यह संशोधन करने के लिए समर्थ है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही फैसला दे चुकी है कि यह एक्ट अंतर-राज्यी एक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी के मामलों में लंबे समय से एक ही परिवार का दबदबा रहा है, जिस कारण सिक्ख पंथ का न पूरा करने वाला नुकसान हुआ है। भगवंत मान ने कहा कि गंदा खेल खेलते हुए इस परिवार ने अपने चहेते चैनल को गुरबानी के प्रसारण का विशेष अधिकार दे कर सिक्खों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की कोशिश की है जबकि एक्ट में शब्द टेलीकास्ट या प्रसारण का कोई जिक्र नहीं है। Bhagwant Mann

यह भी पढ़ें:– शिक्षा निदेशालय के ‘चक्रव्यूह’ में उलझे प्रदेशभर के निजी स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here