सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा रोडवेज डिपो के प्रांगण में हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ (Haryana Roadways Joint Employees Union) की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सभी यूनियनों के पदाधिकारी पहुंचे। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का प्रधान सतबीर सिंह कड़वासरा को नियुक्त किया गया। इस मौके पर सभी ने नवनियुक्त प्रधान सतबीर सिंह को बधाई और फूलमालाओं से स्वागत किया। प्रधान सतबीर सिंह ने कहा कि डिपो की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक को अवगत करवाया जाएगा। अगर महाप्रबंधक समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो मुख्यालय को इस बाबत अवगत करवाया जाएगा। Haryana Roadways News
इस मौके पर लादूराम महासंघ से, मोहनलाल ईंटक से, सतपाल सिंह सर्व कर्मचारी संघ से, बलजीत सिंह, मेनपाल, पूर्व प्रधान सीता सिंह, सतपाल खान उपप्रधान, कुलबीर सिंह, राजू खरकड़ा, रामनिवास सोनी चालक, प्रहलाद सिंह महासचिव, सुरेंद्र माखोसरानी, शौकीन खान, वेद कुसुंबी, अनिल चालक, हुसैन अली सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
ये है कर्मियों की प्रमुख मांगें
कर्मचारी नेताओं ने मांग की कि बस स्टेंड को खुला करवाया जाए, ताकि जाम कम हो सके। गाड़ियों की वॉशिंग मशीन पिछले काफी समय से खराब पड़ी है, चालू करवाई जाए। सभी रूटों के कि.मी कम दिए जाते हैं। सर्वे करके रुटों के कि.मी की नई लिस्ट जारी की जाए। पीने के पानी के लिए कैथल में लगे आरओ प्लांट के अनुरुप सरसा डिपू में व्यवस्था करवाई जाए। प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति में व चुनावों में जो विभागों को बसें दी जाती हंै, जैसे आरटीओ आॅफिस, डीसी आॅफिस, चुनाव ड्यूटी कालांवाली, ड्यूटी ऐलनाबाद व अन्य विभागों में कार्य के लिए जो भेजे जाते हैं, उनमें सीनियर जूनियर का कोई प्रावधान नहीं है वहां तो उन्हें ही भेजा जाता है जो इनसे मिली भगत नहीं करता है। इसके लिए एक मापदण्ड तैयार किया जाए। Haryana Roadways News