पंजाब के सीएम चन्नी श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे

Charanjit Singh Channi

अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओपी सोनी भी इस मौके पर मौजूद थे। श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हर धर्म का सम्मान होगा। धर्म में रहकर ही राज चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आपसी प्यार और मेल मिलाप को बढ़ाया जाएगा और आपसी सद्भाव बरकरार रखा जाएगा।

सिद्धू ने कहा कि सरकार में वरिष्ठता का सम्मान होगा और धर्म की जय जयकार होगी। सच जीतेगा और हक और सच की लड़ाई हर कांग्रेसी लड़ेगा। लोगों में ही परमात्मा बसता है लोगों की सेवा हमारा फर्ज है। चन्नी ने जलियांवाला बाग में शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूँ, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी। जलियांवाला बाग के बाद वे सभी श्री दुर्गायाना मंदिर में नतमस्तक हुए। यहां विधायक सुनील कुमार दत्ती और उनकी टीम ने उनका स्वागत किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।