“आशीर्वाद योजना ” के तहत पंजाब सरकार ने जारी किए 1417.29 करोड़ रुपये

Punjab Ashirwad Yojana
सांकेतिक फोटो

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने ‘Aashirwad Yojana’ के तहत अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक अमृतसर जिला के 2779 लाभार्थियों को 14 करोड़ 17 लाख 29 हजार जारी किए हैं। उपायुक्त मो. हरप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर ‘आशीर्वाद योजना’ के तहत 2779 हितग्राहियों के खातों में राशि आॅनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘आशीर्वाद योजना’ के तहत अनुसूचित जाति/ईसाई समुदाय की लड़कियों, किसी भी जाति की विधवा लड़कियों, पिछड़े वर्ग की लड़कियों और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों को शादी के समय और अनुसूचित जाति की विधवाओं/तलाकशुदा महिलाओं को उनकी एक रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। पुनर्विवाह के समय शगुन के रूप में 51000 रुपये दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजना आशीर्वाद को आसान बनाते हुए एक अप्रैल, 2023 से आशीर्वाद डाट पंजाब डाट जीओवी डाट इन पोर्टल शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो लड़कियों को ही दिया जाता है और लाभार्थी पंजाब का निवासी होना चाहिए और उसकी वार्षिक आय 32790 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।