CSK vs PBKS IPL 2025: श्रेयस अय्यर को इस अपराध के लिए भुगतने पड़ेंगे 12 लाख!

CSK vs PBKS
CSK vs PBKS IPL 2025: श्रेयस अय्यर को इस अपराध के लिए भुगतने पड़ेंगे 12 लाख!

धीमी ओवर गति के चलते पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना

CSK vs PBKS IPL 2025: चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से मात दी। हालांकि इस जीत के बावजूद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। CSK vs PBKS

Shreyas Iyer fined: आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार, यह पंजाब किंग्स का इस सत्र में पहला ओवर-रेट उल्लंघन है। नियमों के तहत, निर्धारित समय सीमा में ओवर पूरे न कर पाने पर पंजाब को 19वें ओवर की शुरुआत से पहले क्षेत्ररक्षण प्रतिबंध के अंतर्गत सर्कल के भीतर एक अतिरिक्त खिलाड़ी लाने के लिए विवश होना पड़ा। इस मुकाबले में पंजाब की जीत के नायक रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके। चहल ने इस सीज़न की पहली हैट्रिक भी अपने नाम की, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया गया। सीएसके की पूरी टीम 190 रनों पर सिमट गई।

पंजाब किंग्स ने 10 में से 6 मैचों में जीत हासिल कर ली

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 10 में से 6 मैचों में जीत हासिल कर ली है और 13 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने 12 अंकों पर खड़ी तीन अन्य टीमों को पीछे छोड़ते हुए मज़बूत स्थिति बना ली है।दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की हालत लगातार खराब होती जा रही है। 10 मैचों में केवल दो जीत के साथ वे अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई हैं और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई हैं।

गौरतलब है कि सीजन की शुरुआत में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ करने वाली सीएसके, अब लगातार घरेलू मैदान चेपॉक में हार का सामना कर रही है। एक समय चेपॉक को अपना गढ़ कहने वाली टीम, इस बार अपने ही मैदान पर जूझती नजर आ रही है। इससे पहले भी इस सत्र में धीमी ओवर गति के चलते कई कप्तानों पर जुर्माना लग चुका है, जिनमें ऋषभ पंत (लखनऊ), शुभमन गिल (गुजरात), अक्षर पटेल (दिल्ली), संजू सैमसन और रियान पराग (राजस्थान), रजत पाटीदार (बेंगलुरु) तथा हार्दिक पांड्या (मुंबई) शामिल हैं। CSK vs PBKS

Labour Day 2025: “ये मज़दूर का हाथ है, कातिया… लोहा पिघलाकर उसका रूप बदल देता है”