Punjab Rains: भारी बारिश ने मचाई तबाही, नहर में आया कटाव, गेहूँ डूबी

Punjab-Rains

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
अबोहर।

गत दिवस हुई भारी बारिश के कारण जहां किसानों की फसलों (Punjab Rains) को नुकसान पहुंचा है। वहीं कई गांवों में नहर टूटने से पानी खेतों में भर गया जिससे किसानों की फसलें पानी से डूब गई। इधर शहर में ओलावृष्टि और बारिश के कारण कुछ इलाकों में मकान भी गिर गए। भारी बारिश की तबाही से हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है।

जानकारी के अनुसार गत दिवस आई तेज मूसलाधार बारिश व अंधड़ के बाद देर रात्रि फिर से ग्रामीण इलाकों में बरसात हुई जिससे पट्टी सदीक के निकट स्थित ढाणी हीरांवाली के निकट से गुजरती लंबी माईनर में करीब 35 फुट का कटाव आने से किसानों की फसलें फिर से पानी में डूब गई। जिससे उनकी फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई।

सुबह नहर टूटने का समाचार मिलने पर नहरी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ढाणी केकिसानों दुली चंद सियाग, पूर्व सरपंच सुखबीर यादव, संदीप यादव व गौरा सिंह ने बताया कि बारिश के कारण नहरें ओवरफ्लो हो गई और उनमें पेड़ आदि गिरने से नहर में कटाव आ गया।

बारिश से गिरी छत, लाखों का नुकसान | Punjab Rains

वहीं शहर के संत नगर में जोहड़ी मंदिर के निकट बीती रात हुई भारी बारिश के दौरान अशोक कुमार के बंद पडेÞ मकान की छत्त गिरने से कमरे मे रखा सारा सामान मलबे में दबने से गृह स्वामी का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं मकान छज्जा गिरने से बिजली की तारें टूट गई जिससे इस क्षेत्र की बिजली प्रभावित हुई।

गलियों में पानी भरने से लोग परेशान | Punjab Rains

गत दिवस हुई बारिश के बाद जहां शहर के कुछ इलाकों में पानी की निकासी नहीं हो सकी थी। वहीं रात्रि करीब 11 बजे फिर से भारी बारिश हुई जिससे इन इलाकों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए और शहर के विभिनन ऐरियों में करीब आधा दर्जन सड़के क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश के कारण ठाकर आबादी, वरियाम नगर, सिधू नगरी, मक्कड़ कॉलोनी आदि में कुछ दिन पहले बनी सड़कें पानी जमा होने से टूटकर बह गई। इसके अलावा नवनिर्मित सीवरेज लाईन को भी नुकसान पहुंचा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।