मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: विद्युत उपखंड मीरापुर के अंतर्गत हाशमपुर गांव में सोमवार को अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार (विद्युत वितरण खंड जानसठ) के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार व मीरापुर उपखंड अधिकारी कृष्ण मोहन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। Mirapur News
अभियान के दौरान विभागीय टीम ने कई घरों और प्रतिष्ठानों की जांच की। छापेमारी में 10 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया जो केवल में कट लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इनके खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं, पांच अन्य उपभोक्ताओं के मीटर में छेड़छाड़ पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की गई है। Mirapur News
इस अभियान में अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, उपखंड अधिकारी कृष्ण मोहन कुमार, अवर अभियंता अनिल कुमार, रवीश कुमार वर्मा व योगराज शर्मा, टीजी-2 आशीष कुमार तथा संविदा कर्मी मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने कहा कि विद्युत चोरी न केवल अपराध है, बल्कि इससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान होता है और ईमानदार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे विधिवत कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें, अन्यथा ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
अभियान के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और साफ संदेश गया कि विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– कोतवाली के गेट पर भिड़े दो पक्ष, चार गिरफ्तार