राजस्थान के कई जिलों में बारिश, बढ़ी ठिठुरन

Rain in Rajasthan

जयपुर (एजेंसी)। उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान गंगानगर, बीकानेर, चूरू, अलवर, सीकर, अजमेर, झुंझुनूं जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई। सबसे ज्यादा अलवर में 22 एमएम वर्षा दर्ज की गई। मौसम में आए बदलाव के कारण एक बार फिर सर्द हवाएं ठिठुरा रही हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार अलवर में मंगलवार देर शाम से रूक-रूककर बारिश हुई। अलवर, चूरू, सीकर में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। सीकर में तो महज थोड़ी ही बरसात में ही सड़कें दरिया बन गर्इं, रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गर्इं। बीकानेर, गंगानगर में देर शाम बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। वहीं जयपुर, झुंझुनूं, दौसा में देर शाम से बादल छाए रहे।

बीकानेर में भी देर रात करीब 5एमएम वर्षा हुई। चूरू में 9एमएम, फतेहपुर में 6एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, धौलपुर जिलों में बारिश के आसार जाहिर किए गए हैं। भरतपुर, धौलपुर, अलवर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 10 फरवरी से प्रदेश में धूप खिलने लगेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।