Weather: एसी चलाए या हीटर? जमकर हुई बारिश, सोशल मीडिया पर ….

Weather Update
Weather Update: जयपुर से लेकर चंडीगढ़ तक आंधी के साथ बारिश, कोटा में रहा सर्वाधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्समैन

नई दिल्ली। मई का महीना शुरू हो गया है। हरियाणा, पंजाब, (Delhi Weather) राजस्थान समेत देश के विभिन्न राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंटस शेयर किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि एसी चलाए कि हीटर? तो किसी ने कहा गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल। आपको बता दें कि मई का महीना शुरू हो गया है लेकिन गर्मी का नामो निशान नहीं है।

24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना | Weather

दिल्‍ली-एनसीआर ही नहीं, देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, यूपी समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने हालत खराब कर दी है। भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा 3 मई तक रोक दी गई है। जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय हो रहा है।

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1652936726212665345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652936726212665345%7Ctwgr%5Ea331b4ad035360d7a4fb6dc0e3699bc373901087%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fac-or-heater-flood-of-memes-on-social-media-after-heavy-rains-in-may-delhi-ncr-tstf-1685972-2023-05-01

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here