टीम इंडिया को 250 रन का टारगेट, मिलर-क्लासेन ने जोड़े 106 बॉल में 139 रन

india

लखनऊ। (सच कहूँ न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतकीय पारी खेली। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटा कर 40-40 कर दी गई है और एक गेंदबाज अधिकतक आठ ओवर फेंक सकेगा। पहला और तीसरा पावरप्ले आठ ओवर का होगा, जबकि दूसरा पावरप्ले 24 ओवर का होगा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। डिकॉक और जानेमन के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। मलान 42 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान तेम्बा बावुमा 12 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने शानदार गेंद डालकर एडन मारक्रम को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। क्विंटन डिकॉक 54 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। डेविड मिलर 63 गेंदों में 75 रन और हेनरिक क्लासेन ने 65 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 106 गेंदों में 139 रन की साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें:– पर्यावरण संरक्षण : दीपावली पर गोबर के दीयों से जगमग होंगे हजारों घर

भारतीय टीम एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं : बांगर

भारत के पूर्व क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने आॅस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कहा है कि भारतीय टीम ‘संपूर्ण’ है और एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। भारत को टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करनी है, और बांगर ने यह बात पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के संदर्भ में कही। बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट लाइव’ कार्यक्रम में गुरुवार को कहा, “भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ अच्छे मैच खेले हैं। भारत एक अधिक पूर्ण टीम है, और वह एक या दो व्यक्तियों पर निर्भर नहीं है।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान बल्लेबाजी विभाग में स्पष्ट रूप से बाबर और रिजवान पर निर्भर है, जबकि भारतीय टीम वास्तव में कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। हमारे पास चार या पांच मैच विजेता हैं और वे अपने शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए बल्लेबाजी के नजरिए से भारतीय टीम बेहतर स्थिति में है।” बांगर ने गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास रफ्तार है, लेकिन भारतीय गेंदबाज स्विंग के हथियार का भरपूर प्रयोग जानते हैं।

उन्होंने कहा, “अगर आप गेंदबाजी पक्ष को देखें तो उनके (पाकिस्तान के) पास गति है, लेकिन भारतीय टीम के पास यह कौशल है कि अगर दीपक चाहर जसप्रीत बुमराह की जगह फिट होते हैं, तो आप गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमताओं को देख सकते हैं। अर्शदीप सिंह भी ठीक वैसे ही बाएं हाथ के गेंदबाज हैं जैसे गेंदबाज की हमें तलाश थी। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर सकते हैं। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में गति विभाग की कमी है, लेकिन वे उस कौशल से कमी पूरी कर लेते हैं जो उनके पास है। बांगर ने भारत की विश्व कप तैयारियों के बारे में कहा, “भारतीय टीम के हौसले वाकई बुलंद हैं। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे काफी सकारात्मकता हासिल की होगी। गेंदबाजों को कठिन सबक मिला है, लेकिन यह अच्छा है कि उनके पास इसके बारे में सोचने, अपनी योजनाओं को फिर से तैयार करने, आगे बढ़ने और आॅस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिये पर्याप्त समय है।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।