
Rajasthan Budget 2025 LIVE: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान विधानसभा में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट पेश कर दिया है। बजट के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने कई नए कीर्तमान स्थापित किया है। यह भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है। बजट जैसे ही पेश हुआ, वैसे ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि बाद में विपक्ष के विधायक शांत हो गए। वित्त मंत्री दीया कुमारी अपनी सरकार में हुए कामकाज को गिनाया। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया है।
- समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर राजस्थान सरकार द्वारा 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने की घोषणा जो कि पहले 125 रुपए प्रति क्विंटल है
- ‘राम जल सेतु लिंक परियोजना कार्य को गति देते हुए’
- ‘9300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से काम की घोषणा, राजस्थान वाटर ग्रिड कॉपोर्रेशन की घोषणा, इस कॉपोर्रेशन के माध्यम से 4000 करोड़ के काम करवाए जाएंगे’
- चिकित्सा विभाग में फिर खुलेगा भर्तियों का पिटारा
- दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए 750 डॉक्टर, 1500 पैरामेडिकल के नए पद सृजित करने की घोषणा, इन पदों के सृजन के बाद विभाग में खोला जाएगा भर्ती का पिटारा
- ‘माइक्रो इरिगेशन के लिए 350000 हैक्टेयर में ड्रिप इरिगेशन में मिलेगा अनुदान’
- ‘50,000 फार्म पाउंड, 10,000 डिग्गी, 30,000 किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए 900 करोड़ रुपए का अनुदान की घोषणा…
- राजस्थान में आएगी नई आयुष नीति
- आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लाई जाएगी आयुष नीति, पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित करने का होगा प्रयास
- – पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की घोषणा.. अब प्रतिवर्ष होगी 9000 पीएम किसान निधि योजना
- राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत 1350 करोड़ रुपए के काम कराए जाएंगे’
- 30,000 किमी लंबाई में तारबंदी होगी, 75,000 किसानों को मिलेगा लाभ, इस पर 324 करोड़ रुपए होंगे खर्च…
- -‘100 प्रगतिशील किसानों को विदेश यात्रा और 5000 किसानों को अन्य राज्यों में भेजा जाएगा’
- ‘ग्लोबल एग्रीटेक मीट प्रस्तावित, ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण में वृद्धि करते हुए 33 लाख से अधिक..